फॉरेंसिक टीम उस घर की,की जांच जहां अपहरण के बाद रखा था संजीत को


पीड़ित पिता का कहना है कि उनको पुलिस की किसी भी बात पर विश्वास नहीं है,सब बनावटी बातें हैं। हमको सिर्फ अपने बच्चे का शव चाहिए,

कानपुर। संजीत यादव अपहरण एवं हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने के बाद और फॉरेंसिक टीम उस घर की जांच के लिए पहुंची   जहां अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद संजीत को रखा था,रतनलाल नगर स्थित इस मकान में आज फॉरेंसिक टीम के साथ संजीत के परिजन भी पहुंचे। अपहरणकर्ताओं ने बताया था कि अपहरण के बाद संजीत को यहीं रखा था, इसके बाद हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक घर से खाली गिलास कोल्ड ड्रिंक की बोतल और कपड़ा मिला है, फॉरेंसिक टीम के प्रभारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे घर को साफ कर दिया गया था,जिसके बाद आज फॉरेंसिक टीम ने केमिकल डाल कर चेक किया तो जगह-जगह दीवारों पर और अन्य जगहों पर खून के निशान मिले हैं,यही नहीं उनका कहना है कि फॉरेंसिक जांच में यह भी पाया गया कि जो खून घर से निकला है वह किसी इंसान के शरीर का खून है,जिसे एक साक्ष्य मानकर इकट्ठा कर लिया गया है,जिसकी अब जांच की जाएगी। पीड़ित पिता का कहना है कि उनको पुलिस की किसी भी बात पर विश्वास नहीं है,सब बनावटी बातें हैं। हमको सिर्फ अपने बच्चे का शव चाहिए,ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि 1 महीने के बाद बीत जाने के बाद मृतक संजीत का शव आखिर कब मिलता है।

Comments