राज्य व जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कोरोना से बचाव जानकारी से किया सचेत


सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन  का बढ़ जाता है खतरा 

मास्क बहुत ही आवश्यक अब हमारे सुरक्षित जीवन के लिए 

कानपुर। राज्य आपदा प्रबंध  प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं शक्ति ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में आज कानपुर एडविल्स प्रा लि में  कोरोना से बचाव की जानकारी कोरोना सचेतक लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर आंशी शुक्ला मनु बाजपेई रोहित जायसवाल सरताज खान द्वारा अलग अलग ग्रुप में दी गई। लखन शुक्ला ने बताया  इस समय कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन  का खतरा बढ़ जाता है हमारे लिए इस समय   मास्क बहुत ही आवश्यक अब हमारे सुरक्षित जीवन के लिए हो गया है बिना बहुत जरूरी काम के बाहर न निकले जब भी बाहर निकले मास्क या गमछे  से नाक व मुँह को ढके सामाजिक दूरी यानि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो गज की दूरी होनी चाहिए समय समय पर हाथो को साबुन से साफ करे या सेनिटाइजर से सेनिटाइज करे अनावश्यक बाहर निकलने से बचे  सब्जी  व फल  ढक कर रखे इन्हे खरीदने  के बाद साफ पानी से अच्छी तरह से साफ करे  फैक्ट्री में प्रवेश से पूर्व हाथो की सफाई थर्मल स्किर्निंग  सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है। इस अवसर पर मनोज शर्मा महाप्रबन्धक मृदुलेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह राजपूत राजीव श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा प्रदीप वर्मा प्रवेश तिवारी मेराज अहमद योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Comments