- अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चल ते हैं।छुट्टियों वाले राज्य को छोड़कर बाकी जगह बैंकों में सामान्य कामकाज होगा
कानपुर। अगस्त का महीना आज से चालू हो रहा है। होली के बाद अगस्त महीने से ही त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाशों की भी दोबारा शुरुआत हो जाती है। अगस्त में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी है,ऐसे में ये जरूरी है कि आप पहले से ही इन छुट्टियों की लिस्ट देख लें ताकि इस दौरान आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम न रुक जाए अगस्त महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे,इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है।बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें,हालांकि,यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग- अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चल ते हैं।छुट्टियों वाले राज्य को छोड़कर बाकी जगह बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।
छुट्टी से होगी महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है, इस दिन ईद उल अज़हा की छुट्टी है। सोमवार को रक्षाबंधन, 8 और नौ दूसरा शनिवार, रविवार 11,12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 13 को इम्हीफाल पेट्रियोट डे, 15 को स्वतंत्रता दिवस, रविवार, 20 को श्रीमंत संकरदेव 22 को गणेश चतुर्थी के साथ चौथा शनिवार, 23 को रविवार 29 को कर्मा पूजा के बाद 31 अगस्त को पड़ रहे ओणम त्योहार पर कुछ राज्य में छुट्टी होगी।
Comments
Post a Comment