हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को सहूलियत देगा. भाइयों के घर तक पहुंचने में बहनों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन निगम 3200 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा.
लखनऊ: रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर उत्तर परिवहन निगम प्रदेश भर में 3200 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. इन राखी स्पेशल बसों का एक अगस्त से संचालन शुरू हो जाएगा, जो 6 अगस्त तक जारी रहेगा. एक अगस्त को बकरीद है. ऐसे में यात्रियों को त्योहार पर अपने घर तक पहुंचने में भी बसें मदद पहुंचाएंगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक राज शेखर ने स्पेशल बच्चों के ऑपरेशन संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सेवा प्रबन्धकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो/वित्त को निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्रियों का आवागमन होगा. ऐसे में इस पर्व की तिथि से दो दिन पूर्व से तीन दिन बाद तक स्पेशल बसों का संचालन कराया जाए.
प्रतिदिन 9200 बसों का होगा संचालन
इसके बाद परिवहन निगम के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक की अवधि में यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज के एमडी राजशेखर ने बताया कि परिवहन निगम वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 6000 बसें संचालित कर रहा है. रक्षाबन्धन और बकरीद के पर्व पर इस अवधि में 3200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था प्रदेश के मुख्य मार्ग पर की जाएगी. इस तरह परिवहन निगम इस अवधि में प्रतिदिन 9200 बसों को संचालित करने की योजना बना रहा है.
कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा
एमडी के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाईज करने के बाद ही बसें संचालित की जाएंगी. ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों को बिना मास्क पहने ड्यूटी और यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एमडी राजशेखर ने बताया कि प्रत्येक बस में बस की सीट से अधिक यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिक यात्री होने पर अतिरिक्त बसें भी भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि पर्व को ध्यान में रखकर किसी अधिकारी/उपाधिकारी और कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा. विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी अवकाश स्वीकृत करेंगे.
यात्रियों की सुविधा को हेल्पलाइन नंबर
सभी क्षेत्रों के नामित नोडल अधिकारी अपने नोडल क्षेत्र की संचालन और अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान देंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे. यात्रियों की सुविधा को हेल्पलाइन: 18001802877, वाट्सएप नं.-9415049606, डायल 149 सेवा 24 घंटे कार्यरत रहेगी.
Comments
Post a Comment