शाकाहारी और मांसाहारी स्नैक लोगों का बना पसंदीदा


कानपुर।आज की दौड़ती.भागती दुनिया में स्नैकिंग कई भारतीयों के डाइट और रूटीन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। यह बात मौजूदा संदर्भ में खासतौर से सच हैए क्योंकि देश के कई भागों में लोग सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। परिवार के लोग घर से काम कर रहे हैंए बच्चे और युवा स्कूल और कॉलेज में वर्चुअल उपस्थिति दर्ज करा रहे हैंए इसलिये स्नैकिंग को लेकर लोगों का रुझान काफी बढ़ गया है। स्नैकिंग में कई तरह के खाने के पदार्थ आते हैंए इसलिये यह जानना रोचक है कि विगत कुछ वर्षों में लोगों की पसंद और आदतों में बड़ा बदलाव आया है और लोग हेल्दीा स्नैकिंग आइटम्स अपना रहे हैं।
एक रिसर्च कंसल्टिंग कंपनी आईपीएसओएस द्वारा 3 से 24 मार्च के बीच हाल ही में किये गये एक सर्वे के अनुसार 91 प्रतिशत लोग स्नैकिंग के लिये सेहतमंद विकल्प लेते और चाहते हैं। इस सर्वे के परिणाम बताते हैं कि भारत के उपभोक्ता विवेकपूर्ण और स्वास्थ्यकर स्नैकिंग पसंद करते हैं।  
आईपीएसओएस का यह क्वांटिटैटिव सर्वे लोगों के एक ऐसे समूह के बीच स्नैकिंग की आदतों और पसंद का पहचानने पर लक्षित थाए जिनकी डाइट दो तरह की है. शाकाहारी और मांसाहारी। कुल मिलाकरए परिणाम बताते हैं कि दोनों तरह के लोग बादाम और फल जैसे हेल्दीह और पोषण से भरपूर फूड आइटम्स पर स्नैकिंग पसंद करते हैं। 

 सर्वे में भाग लेने वाले अधिकांश लोग हेल्दीक स्नैकिंग आइटम्स पसंद करते हैं। इनमें दिल्ली के बाद मुंबई और भोपाल का नंबर आता है। चंडीगढ़ के लोग हेल्दील स्नैक्स को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
 शाकाहारी और मांसाहारीए दोनों तरह के लोग घर के बने स्नैक्स लेना पसंद करते हैं।


 

Comments