SSI शिव सरी शुक्ला ने किया सराहनीय कार्य बलात्कार पीड़ित बच्ची की मदद कर बचाई जान



  • चौकी प्रभारी शिव सरी शुक्ला ने सराहनीय कार्य करते हुए बच्ची की मदद कर मानवता का संदेश लोगों को दिया है जिन्होंने रात ३:३० पर बरसते पानी में लोहिया अस्पताल पहुंच हर संभव मदद की जिससे बच्ची  की जान बच सकी

  • मानवता को शर्मसार करती वहशीकरण की धूर्ता  को दर्शाती हरदोई में 3 साल की बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना ने रिश्तो को तार-तार कर दिया है सगे दादा ने रिश्ते को दागदार कर घिनौना कृत्य कर अपनों से सावधान रहने का संदेश समाज को दिया है. आज जहा उत्तर प्रदेश की पुलिस पर आरोपों के सात भिभिन मामलो में सवाल खड़े है वही दूसरी तरफ शिव सरी शुक्ला जैसे खाकी वर्दी वाले ने अपने कार्य  से मासूम  लड़की  के साथ हुए वहशीकरण के बाद भटकते परेशान  निराश पिता अशोक की लोहिया अस्पताल रिफर हो पहुंचने के बाद जो सराहनीय मदद की है वो  उत्तर प्रदेश की पुलिस की धूमिल होती छवि पर चार चाँद लगाते हुए औरो के लिए मिसाल कायम करती है 

  • घटना है हरदोई के गांव अमरोहा थाना सांडी जनपद हरदोई की 28 जुलाई को बच्ची के पिता अशोक ने थाना सांडी में बच्ची के बलात्कार अपने सगे भाई ईश्वर पाल द्वारा होने का मुकदमा थाना सांडी में दर्ज कराया है पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी व बच्ची को सांडी गांव के सीएससी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भेज दिया बच्ची की हालत खराब होने की वजह से बच्ची को हरदोई रेफर कर दिया गया जहां से लगभग 10 चिकित्सालय से होती हुई बच्ची लखनऊ लोहिया हॉस्पिटल पहुंची बच्ची के पहुंचने के पश्चात चौकी प्रभारी शिव सरी शुक्ला ने सराहनीय कार्य करते हुए बच्ची की मदद कर मानवता का संदेश लोगों को दिया है जिन्होंने रात ३:३० पर बरसते पानी में लोहिया अस्पताल पहुंच हर संभव मदद की जिससे बच्ची  की जान बच सकी

  • बता दें कि गंभीर हालत में पहुंची लोहिया अस्पताल में बच्ची के पहुंचने के बाद आईजी ज्योति नारायण जी के पीआरओ का फोन चौकी प्रभारी लोहिया शिव सरी शुक्ला के पास आया था जिस पर तत्काल घटना की गंभीरता को समझते हुए शिव सरी शुक्ला ने रात लगभग 3:30 बजे बरसते हुए पानी में हॉस्पिटल जा पहुंचे जहां बच्ची को एडमिट करने से इनकार किया जा रहा था मामला समझते ही चौकी प्रभारी शिव सरी शुक्ला ने इस मामले की जानकारी निदेशक लखनऊ को दी जिस पर तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दे उनको कुछ देर इंतजार करने को कहा गया उसके बाद बच्ची को चिकित्सालय में एडमिट कर लिया गया शिव सरी शुक्ला के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप आज बच्ची की हालत में सुधार आ चुका है जिससे बच्ची के पारिवारिक जनों ने शिव सरी शुक्ला को अपनी समस्या में भगवान का स्वरूप मान धन्यवाद अदा किया है बच्ची के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल था पर आज बच्ची की हालत में सुधार आने से पारिवारिक जन राहत में नजर आए हैं


Comments