तहसील खोलने के लिए  व्यापारियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन


 

कानपुर। व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से आज जिला अधिकारी से मांग रखी है। की तहसील को खोला जाए फ्लैटों की रजिस्ट्री  बैंक के द्वारा लोन ना दिऐ जाने के कारण बंद पड़ी हुई है। जब तहसील से प्रॉपर्टी की एनओसी मिलेगी तभी बैंक उस पर फाइनेंस लोन अप्रूव करेंगे। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। और आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए तहसील को खोल दिया जाए जिससे कि एनईसी  मिल सके केडीए का प्लाट महावीर नगर का निकला है। बैंक ऑफ बड़ौदा तथा अन्य बैंकों से लोन नहीं बिना एन ईसी के कोई बैंक लोन नहीं दे रही है। मुख्य रूप से उपस्थित संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, रोमी अरोड़ा, सरबजीत सिंह, कपिल सभरवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Comments