तथ्य छुपाने में तुलसी हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकद्दमा ग्वालटोली थाने में दर्ज

   



  • तुलसी  हॉस्पिटल द्वारा  कछियाना मोहाल निवासी 61 वर्षीय महिला को अपने अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका ईलाज उनके अस्पताल में चल था । जिसकी कोविड जांच तुलसी अस्पताल द्वारा  करायी गई थी


 

कानपुर। कोरोना पॉजिटिव  मरीज  का इलाज करने  तथ्य छुपाने और सीएमओ को सूचना न देने के कारण शहर के एक निजी अस्पताल के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि सिविल लाइन स्थित तुलसी  हॉस्पिटल द्वारा  कछियाना मोहाल निवासी 61 वर्षीय महिला को अपने अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका ईलाज उनके अस्पताल में चल था । जिसकी कोविड जांच तुलसी अस्पताल द्वारा  करायी गई थी। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी  जिसे सीएमओ को अवगत नही कराया गया। कोविड   प्रोटोकॉल के अनुसार उसका इलाज नही किया गया बिना रिफर किए उसे सीधे हैलट हॉस्पिटल भेज दिया गया। जिसकी रास्ते मे मृत्यु हो गयी। उक्त की सूचना मृत महिला के परिजनों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एस के सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. सुबोध प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम को जांच के निर्देश दिये गए। संयुक्त टीम ने अपनी  प्राथमिक जांच के आधार पर तुलसी हॉस्पिटल के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट ग्वालटोली थाने में दर्ज करा दिया है तथा मामले की बृहद जांच चल रही है। जिसके अंतर्गत पालीवाल पैथोलॉजी भी अच्छादित है। जबकि सभी सभी नर्सिंग होम को यह निर्देश दिए गए थे कि जो भी मरीज का इलाज उनके द्वारा किया जाएगा यदि मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उसको एक होल्डिंग एरिया  में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्य करना है।

 

Comments