तीन दबंग युवकों ने पत्रकार दीपेन्द्र सिंह पर किया हमला


कानपुर। बारादेवी चौराहे पर तीन दबंग युवकों ने पत्रकार दीपेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया। पत्रकार ने बताया कि मंगलवार को खाना खाने के लिए एक ठेले पर गया था जहाँ पहले से तीन दबंग युवक वहा पर बैठकर दारू पी रहे थे, और ठेले वाले से गाली गलौच कर रहे थे और खाना खाकर पैसे नही देने की बात कर रहे थे उसी बात को लेकर जब मैंने विरोध किया तो मुछे भी गली बकने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे उसी समय सनी नाम का युवक उठा और मेरे नाक पर घुसा मार दिया जिससे मेरे नाक से खून निकलने लगा और मैं बेहोश हो गया उसके बाद जब मैं होश में आया तो मैंने तुरंत थाने पहुचकर पूरी घटना की जानकारी दी और उसके तुरंत बाद पुलिस  ने उनको पकड़कर थाने ले आये और हमलावरों मे शानि नाम के युवक को पुलिस ने दबोच कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

 

 

Comments