कानपुर।एसएसपी के आदेश पर चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो पर लगाम लगाये रखने के लिए अभियान में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना बेंगमगंज पुलिस द्वारा दिसम्बर 2019 में सीएए के विरोध के दौरान शहर मे दंगों की प्लानिंग करने एवं एक वर्ग विशेष को भड़काने का वांछित 25 हजार रुपये का इनामी इरफान अहमद पुत्र जुग्गन उर्फ जिलानी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा हिस्सा एवं उपद्रव फैलाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश गयी। वही पुलिस द्वारा मुकदमा सं. 174/19 की धाराओं भादवि. व 7 सीएल एक्ट के तहत लोक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम में पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment