विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी किये यूजीसी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर नए दिशानिर्देश
University Exams UGC Guidelines 2020: यूजीसी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर जारी किये नए दिशानिर्देश
2020: कोरोना वायरस (कोविड-19) और लॉक डाउन के कारण बाधित हुए शैक्षणिक कार्यों से नये सेशन और दाखिले की प्रक्रियाओं को लेकर बनी उहापोह की स्थिति के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में नये सत्र के लिए कैलेंडर और दिशा-निर्देश 29.04.2020 अप्रैल अंत में ही जारी कर दिये थे। अप्रैल 2020 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और सिफारिश करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विशेषज्ञ समिति से अनुरोध किया गया था कि वे दिशानिर्देशों पर फिर विचार करें तथा परीक्षाओं के विकल्पों, विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रवेश तथा नए शैक्षिक सत्र के आरंभ के लिए भी सुझाव दें क्योंकि कोविद मामलों की संख्या अब भी बढ़ रही है। आयोग ने 06.07.2020 को आयोजित अपनी आकस्मिक बैठक में इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।
समिति ने परीक्षाओं और अकादमिक संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संशोधित दिशानिर्देशों को मंजूरी दी है।
स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को यूजीसी ने बड़ी राहत दी है। अब छात्रों को अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए करीब दो महीने का अतिरिक्त वक्त मिल गया है। तमाम परीक्षाएं अब सितंबर में होंगी। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सोमवार को बड़ा फैसला किया। सभी विश्वविद्यालयों के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी करते हुए आयोग ने स्पेशल एग्जाम की अनुमति भी दी है। यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर पर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श करने और सिफारिश करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर पर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
यूजीसी की दिशानिर्देश
- टर्मिनल सेमेस्टर (अंतिम)/अंतिम वर्ष की परीक्षाएं विश्वविद्यालयों/ संस्थानों द्वारा सितंबर, 2020 में ऑफ़लाइन (पेन एंड पेपर) / ऑनलाइन / मिश्रित (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मोड से आयोजित की जानी चाहिए। टर्मिनल सेमेस्टर / अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए बैकलॉग होना अनिवार्य है, जिनका व्यवहार्यता और उपयुक्तता के अनुसार ऑफलाइन (पेन और पेपर) / ऑनलाइन / मिश्रित (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मोड में परीक्षा आयोजित करके मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
- यदि टर्मिनल सेमेस्टर / अंतिम वर्ष का छात्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो इसका कारण क्या हो सकता है, उसे ऐसे पाठ्यक्रम के लिए विशेष परीक्षाओं में उपस्थित होने का अवसर दिया जा सकता है। / पेपर (एस), जो विश्वविद्यालय द्वारा और जब संभव हो, द्वारा संचालित किया जा सकता है, ताकि छात्र को किसी भी असुविधा/नुकसान के लिए न रखा जाए। उपरोक्त प्रावधान केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए एक बार के उपाय के रूप में लागू होगा।
- इंटरमीडिएट सेमेस्टर / वर्ष परीक्षा के बारे में दिशानिर्देश, 29.04.2020 को अधिसूचित अपरिवर्तित रहेंगे।
- यदि जरूरत है, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश और शैक्षणिक कैलेंडर से संबंधित प्रासंगिक विवरण 29 अप्रैल, 2020 को जारी पूर्व दिशानिर्देशों में उल्लिखित के स्थान पर अलग से जारी किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment