वृद्ध  मां को बेटे ने ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट


हत्यारोपित विजय प्रताप सिंह उर्फ कल्ली को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

कानपुर। घाटमपुर में वृद्ध  मां को बेटे ने ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया गांव वालों ने हत्या के बाद खून से सनीं ईंट लेकर भाग रहे आरोपित बेटे को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। किरांव गांव निवासी प्रहलाद सिंह तोमर का 30 वर्षीय पुत्र विजय प्रताप उर्फ कल्ली अपराधीप्रवत्ति का और नशेबाज है। बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे विजय नशे में धुत होकर घर पहुंचा जहां किसी बात पर वह अपनी 50 वर्षीय मां सुनीता से उलझ गया।

         विवाद बढऩे पर उसने मां पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर, हत्या कर दी और खून से सनीं ईंट लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपित विजय प्रताप सिंह उर्फ कल्ली को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के अनुसार विजय आए दिन पत्नी से मारपीट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता था। इससे आजिज आकर उसकी पत्नी भी कई वर्ष पूर्व उसे छोड़ कर चली गई थी।

- युवक के खिलाफ दर्ज हैं 11 मुकदमे

 विजय प्रताप एक आदतन अपराधी है विजय प्रताप उर्फ कल्ली के खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़, घर में घुस कर मारपीट, हत्या के प्रयास, शस्त्र एवं गुंडा अधिनियम के तहत कोतवाली में 11 मुकदमें दर्ज हैैं।

 

Comments