योगी का कड़ा रुख एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता समेत 11 निलंबित


किडनैपरो को फिरौती की रकम एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के कहने पर ही परिजनों ने दी थी संजीत के बहन रुचि ने बताया मैंने एसपी साउथ मैडम अपर्णा गुप्ता से कहा था कि बैग में कोई चिप डाल दीजिए लेकिन मैडम ने मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया

कानपुर। शहर के बढ़ते अपराध पर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं पहले चाहे मामला पिंटू सिंगर का हो या फिर विकास दुबे का हो या बर्रा के संजीत अपरण कांड का हो सभी में पुलिस की कार्यशैली संदेह के कठघरे में है  पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि घर का इकलौता चिराग बुझ गया। परिजनों ने फिरौती के वक्त कहा था मैडम बैग में चिप लगा दीजिए आरोपियों तक पहुंचा जा सके लेकिन एसपी साउथ अपर्णा ने संजीत अपहरण कांड को गंभीरता से नहीं लिया और बराबर पूरे प्रकरण को नजर-अंदाज करती रही। पहले तो एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने कहा था फिरौती दिलवाने में पुलिस का किसी प्रकार कोई हाथ ही नहीं रहा है परंतु मीडिया के गुप्त कैमरे से एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के दो वीडियो वायरल होने के बाद अपनी ही बातों में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता फंस गई इस वीडियो में उन्होंने कहा था “पुलिस ऊपर थी और किडनैपर नीचे 1 किलोमीटर का रास्ता था उन्हें कैसे उन्हें पकड़ पाती”।एक महीना बीतने के बाद भी आज तक एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता संजीत के परिजनों से मिलने उनके घर नहीं पहुंची और जब परिजनों से मिलने पहुंचे तो उनसे सीधे मुंह बात तक नहीं की और फटकार अलग लगा दी। लापरवाही के कारण योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए संजीत अपहरण कांड में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता, क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर मनोज गुप्ता समेत विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक बर्रा रणजीत राय,चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, उप निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी अवधेश, आरक्षी दिशु भारती, आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी सौरभ पांडे, आरक्षी मनीष और आरक्षी शिवप्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 इस तरह रची  गयी संजीत के अपहरण की साजिश

 कानपुर के बर्रा 5 में 22 जून को लैब टेक्नीशियन की नौकरी करने वाले संजीत यादव का अपहरण उसी के मित्र जनों ने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर कर लिया था। 26 जून को संजीत को मौत के घाट उतारने के बाद संजीत की लाश को गुजैनी के पास पांडु नदी में फेंक दिया था।

उसके बाद किडनैपरो ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती की रकम लेकर नौ दो ग्यारह हो गए थे पुलिस की आंखों के सामने यह सब  हुआ था किडनैपरो को फिरौती की रकम एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के कहने पर ही परिजनों ने दी थी…एसपी साउथ ने कहा था बैग हमारा होगा पैसे आपके होंगे संजीत के बहन रुचि ने बताया मैंने एसपी साउथ मैडम अपर्णा गुप्ता से कहा था कि बैग में कोई चिप डाल दीजिए लेकिन मैडम ने मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया और मेरे लिए कहा उस लड़की का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।

 

Comments