10 घंटे में सकुशल नबाबलिक लड़की को बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द थाना विभूति खंड



  • थाना इस्तर पर बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज अन्य स्रोतों से नाबालिक लड़की के गुमशुदा को तलाशा जा रहा था 


राजधानी लखनऊ के थाना विभूति खंड पुलिस द्वारा 10 घंटे के अंदर गुमशुदा नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया आपको बता दें  पुलिस उपायुक्त चारू निगम के पर्यवेक्षण में  प थाना विभूति खंड प्रभारी संजय शुक्ला व उनकी पुलिस टीम द्वारा पुलिस के अथक प्रयास से वादिनी के पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना थाना विभूति खंड पर 24 अगस्त को दर्ज कराई गई थी जिस पर थाना विभूति खंड द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना इस्तर पर बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज अन्य स्रोतों से नाबालिक लड़की के गुमशुदा को तलाशा जा रहा था जिसको लगातार पुलिस टीम उसको ढूंढने के चलते संभावित स्थानों पर खोज की जा रही थी  जिसके बाद नाबालिक  के ढूंढने के लगातार प्रयास चल रहे थे जिसके बाद विभतीखण्ड  प्रभारी निरीक्षक  संजय शुक्ल व उनकी टीम द्वारा 10 घंटे में सकुशल नबाबलिक लड़की को बरामद कर लिया गया है और उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है


Comments