- हाईकोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस एसके अग्रवाल और प्रदेश के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता न्यायिक आयोग में शामिल हैं.
कानपुर। विकास दुबे एनकाउंटर केस में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार को बिकरू पहुंची। यहां बिकरू से सटे काशीराम नेवादा गांव में उस स्थल को देखा जहां 8 पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद पुलिस ने अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडेय को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। न्यायिक आयोग के सदस्यों ने मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने के बाद आईजी रेंज से कई सवाल पूछे।
न्यायिक आयोग ने जो जानकारी मांगी, उसमें बदमाशों की पुलिस ने किस तरह से घेराबंदी की थी। अपराधियों के छिपे होने की जानकारी किस तरह मिली। इसके बादयि न्याक आयोग की टीम पनकी और सचेडी रवाना हो गई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता में हाईकोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस एसके अग्रवाल और प्रदेश के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता न्यायिक आयोग में शामिल हैं. आयोग की टीम इससे पहले भी चार अगस्त को कानपुर आ चुकी है। टीम ने तब बिकरू में घटनास्थल का जायजा लिया था। इससे पहले शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां पर पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर कई जानकारी हासिल की गईं।
Comments
Post a Comment