अखिलेश यादव से मुलाकात करने जा रहे संजीत के परिजनों को पुलिस ने फ्लाईओवर पर लिया रोक



  • बुधवार को ही संजीत के परिजनों की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना का असर कम होने पर मिलने का आश्वासन भी दिया था


कानपुर। संजीत यादव अपहरण-हत्याकांड का मामला फिर थमने का नाम नहीं ले रहा है।,कल ही गोविंद नगर विधानसभा के सपा प्रत्याशी सम्राट यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री से फोन व्हाट्सएप काल कर बातचीत के बाद गुरूवार को संजीत के परिजन सपा नेता के साथ लखनऊ के लिए निकल पड़े। सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करने जा रहे संजीत के परिजनों को पुलिस ने रामादेवी फ्लाईओवर पर रोक लिया। काफी देर बाद जब पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के बुलावे का पत्र दिखाने को कहा, तो परिजनों से उसके होने से इंकार किया। इस पर पुलिस ने उन्हें वापस घर भेज दिया।

बता दें कि बुधवार को ही संजीत के परिजनों की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना का असर कम होने पर मिलने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद गुरूवार सुबह सपा नेता सम्राट यादव के साथ संजीत के पिता, मां और बहन लखनऊ के लिए निकल पड़े। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह एक्शन में आ गई। चकेरी पुलिस ने रामादेवी फ्लाईओवर पर उनकी कार को रोक लिया. थोड़ी देर में बर्रा, नौबस्ता पुलिस संग सीओ गोविंदनगर भी मौके पर पहुंच गए। इस पर सपा नेता ने पुलिस को बताया कि बुधवार को बातचीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें लखनऊ बुलाया था। सपा नेता ने दावा किया कि इसकी जानकारी वह एसपी साउथ तक पहुंचा चुके हैं। इस पर पुलिस ने संजीत के परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने जाने के लिए वहां से जारी किया हुआ पत्र मांगा, जिसे दिखाने में में संजीत के परिजन असमर्थ हो गए। पत्र न होने की वजह से पुलिस ने संजीत के परिजनों को वापस घर भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर वह पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने चाहते हैं तो उनके कार्यालय से जारी पत्र की कॉपी को थाने में जमा करा दें। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी कराई जा सकेगी।

Comments