बेपरवाह पुलिस घटनाएं रोकने में नाकाम लुटेरे पीट पीट लहूलुहान कर लूट ले गए बाइक

                 



  • इन घटनाओं के बाद से चिनहट थाने की पुलिस बेपरवाह दिखाई दे रही है और घटनाएं रोकने पर नाकाम होती हुई दिखाई दे रही है 


राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दे की चिनहट थाने इलाके में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं और चिनहट इलाके में चोरी ,हत्या और लूट जैसी वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं वही इन घटनाओं के बाद से चिनहट थाने की पुलिस बेपरवाह दिखाई दे रही है और घटनाएं रोकने पर नाकाम होती हुई दिखाई दे रही है आपको बता दें कि बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी गोलू ने आरोप लगाया है कि कुछ लुटेरों ने पीट पीट कर उसको लहूलुहान करके उसकी बाइक लूट कर  ले गए है


             


क्या है घटना 


 गोलू तिवारी के मुताबिक आज शाम करीब 5 बजे वह नंदपुर गाँव के चिनहट की विधुत फाल्ट सही करके वापस आते समय सतरीज रॉड के समीप लगभग 300 मीटर पूर्व नंदपुर रोड पर दो बदमाश जिनमे से एक का नाम तरुण और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक सुपर स्प्लेंडर लूट ली और उसके सर् पर हमला कर के फरार हो गए गोलू ने बताया कि उसकी बाइक में एक विभागीय मीटर भी रखा हुआ था। वह भी लेकर भाग गए है वही घायल गोलू तिवारी को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इस घटना के बाद जेई समेत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चिनहट थाने में पहुच कर अरोपियोंके खिलाफ लूट की तहरीर दी हाला की तहरीर लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही इस पूरे मामले में चिनहट थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया है मामले की जाँच की जा रही है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।


Comments