- त्रिपुरारी पांडे ने बुधवार को मोबाइल दुकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को पकड़े जाने का खुलासा किया
कानपुर। जनपद की चमन गंज थाना पुलिस को एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। अभियुक्त के पास से 29 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अकेले ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। बीते दिनों की उसने एक दुकान को निशाना बनाया था और वहां हाथ साफ करते हुए दर्जनों मोबाइल पार कर दिए थे। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
सीसामऊ क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडे ने बुधवार को मोबाइल दुकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते चार दिनों पूर्व इलाके में मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया। जांच के दौरान चोरी की वारदात में एक ही अभियुक्त के होने का पता चला। देर रात सर्किल की चमनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में चोर की तलाश में पुलिस टीम जुटी थी, तभी कर्नलगंज बरगद वाला मैदान के पास से चंद्रिका देवी चौराहे से पूर्व हलीम कॉलेज की तरफ मोबाइल चोर अभियुक्त के होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ घेराव करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर मोबाइल शॉप से चोरी किए गए 29 एंड्राइड व कीपैड मोबाइलों के साथ-साथ 3000 से ज्यादा की रकम बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अकेले ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। घटना को अंजाम देने से पूर्व हुआ मोबाइल शॉप में कुछ खरीदने के बहाने रेकी किया करता था, इसके बाद रात को बेहद शातिर अंदाज में दुकान की छत के रास्ते से रस्सी के सहारे अंदर घुसा जाता था और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाता था। इस तरह से गिरफ्तार अभियुक्त कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। महंगे चोरी के मोबाइलों को वह सस्ते में दिलाने की बात कर लोगों को फंसा था और उन्हें बेच दिया करता था। गिरफ्तार अभियुक्त ओर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment