- वीडियो में उसने अयोध्या और देवी सीता को लेकर बेहद ही अभद्र टिप्पणी की थी उसने हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था जो बेहद भड़काऊ थे
सोशल मीडिया में देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले महिला की गिरफ्तारी आज प्रयागराज में कर ली गई है आपको बता दे की सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हीर खान ने 23 अगस्त को विवादित वीडियो अपलोड किया था वीडियो में उसने अयोध्या और देवी सीता को लेकर बेहद ही अभद्र टिप्पणी की थी उसने हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था जो बेहद भड़काऊ थे वीडियो में दावा किया गया था कि अगर कोई इस्लाम के खिलाफ कुछ भी कहता है तो मुसलमान चुप नहीं बैठेंगे इसके साथ साथ हीर खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी अब शब्दों का इस्तेमाल करती रहेंगे सोशल मीडिया पर हीर खान की कुछ और वीडियोस भी शेयर हो रही थी इसमें वे देवी देवताओं के लिए ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल कर रही थी सोशल मीडिया पर हीर खान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोग लिख रहे थे कि यह महिला अपने लोकतांत्रिक अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हुए ऐसे शब्द बोल रही थी वैसे यह महिला कहां की है और हीर खान क्या इसका असली नाम है यह जानकारी साफ नहीं है लेकिन ज्यादातर लोग इसमें यूपी पुलिस को टैग कर रहे हैं थे सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद राजधानी लखनऊ हजरतगंज कोतवाली के लक्ष्मण मेला चौकी इंचार्ज विनोद सोनकर ने हीर खान के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके बाद इस मामले में साइबर सेल से मदद मांगी गई थी जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने महिला की जानकारी जुटाना शुरू किया तो उसमें महिला की जानकारी प्रयागराज निवासी हीर खान के नाम से हुई हीर खान इससे पहले भी देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका था जिसके बाद आज लखनऊ मेंभी विवाद टिपडी मामले लखनऊ के हजरतगंत कोतवालीमें हीर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए हजरतगंत कोतवाली प्रभारी अंजनी पांडेय ने बताया कि इस महिला के खिलाफ प्रयागराज का खुल्दाबाद थाने में भी इन्ही धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिन धाराओं में हजरतगंत कोतवाली में दर्ज किया गया था उसी के आधार पर पता चला कि इसके खिलाफ प्रयागराज में पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है जिसके बाद प्रयागराज पुलिस को सूचना दी गई और प्रयागराज पुलिस ने हीर खान को नरुल्ला रोड उसके रिस्तेदार के घर से हीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments
Post a Comment