- यह मांग रखी कि कोरोना महामारी के भयानक प्रकोप को देखते हुए यह परीक्षाएं स्थगित की जाए या फिर इस परीक्षा के लिये अन्य विकल्प खोजे जाए
कानपुर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में कानपुर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एनईईटी- जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के विरोध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला चेतना चौराहा कचहरी में फूंका और यह मांग रखी कि कोरोना महामारी के भयानक प्रकोप को देखते हुए यह परीक्षाएं स्थगित की जाए या फिर इस परीक्षा के लिये अन्य विकल्प खोजे जाए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एनईईटी- जेईई 2020 यूजी की परीक्षा सितंबर माह में होना तय हुआ है। इस परीक्षा के लिए देशभर से लगभग 24 लाख से भी ज़्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे से लगभग 7 लाख छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर लिए है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने कहा कि हमारे स्वास्थय मंत्री को कोरोना हुआ। गृह मंत्री अमित शाह को खुद भी कोरोना हुआ। कई राज्यों के मंत्रियों को राज्यपालों को मुख्यमंत्रियों को कोरोना हुआ है। कानपुर से उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री का देहांत कोरोना की वजह से हुआ। वो सब भी तो इसी व्यवस्था के अंदर आते हैं। इसी व्यवस्था के भरोसे यदि आप लगभग 24 लाख बच्चों को बोल देंगे कि आप परीक्षा दे दो, हम सब ठीक कर देंगे तो यह संभव नहीं है। सरकार को यह बताने के लिए की छात्रों के जीवन के साथ छेड़छाड़ करना देश हित नही है और हम इसके खिलाफ हर मुमकिन कदम उठाएंगे और देश की असली पूंजी उसके युवाओं के जीवन को बचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, मो. तौहिद सिद्दीकी, नि. जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा(एड०), हमज़ा निहाल, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, अंकित धनवीक,आयुष अग्रवाल,परवेज़ आलम,रितेश यादव, अब्दुल माबूद, मुकेश वाल्मीकि, अंकेश द्विवेदी, राहुल द्विवेदी, सकलेंन शेख,मयंक तिवारी, संदीप सिंह, दीपू , शीबू, सुजीत, अजित, अनुज, ईशु, अनिकेत, सचिन, यश, सुहैल, फैज़ल, चांद, सैफ, अब्दुल्ला, शानू, इमरान, मो. सोहेब, अमित गुप्ता आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment