गणेश महोत्सव के सातवे दिन अगले बरस तू जल्दी आ के उदघोष संग दी विदाई



  • विघ्नहर्ता से अगले बरसे जल्दी आने की कामना की उन्होंने ने सार्वजनिक स्थानों पर पूजा पंडाल न लगने का अफसोस जताते हुये कहा कि घरों मे विराजमान पूजन से भक्तों ने अपनी आस्था साकार की


कानपुर। गणेश महोत्सव के सातवे दिन जवाहरनगर में विराजमान सिद्धिविनायक महाराज को श्रद्धांलुओ ने बप्पा के जयकारों और अगले बरस तू जल्दी आ के उदघोष संग विदाई दी कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धांलुओ ने घरों में कुटुम्ब पूजन कर मोदक का भोग लगाया। जवाहर नगर निवासी संजय सिंह ने हर वर्ष के भाति इस वर्ष संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक रुप से सभी कार्यक्रम बंद होने पर घर पर ही पूजा अर्चन ,हवन ,कन्या भोज कर विसर्जन किया। विघ्नविनाशक की विसर्जन पर क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने विघ्नहर्ता की पूजा कर कन्याओं को भोज करा विघ्नहर्ता से अगले बरसे जल्दी आने की कामना की उन्होंने ने सार्वजनिक स्थानों पर पूजा पंडाल न लगने का अफसोस जताते हुये कहा कि घरों मे विराजमान पूजन से भक्तों ने अपनी आस्था साकार की। इस बार संक्रमण के कारण पंडालो में बप्पा के दर्शन न कर पाने का दुख जरूर है। परन्तु घर में महाराज के दरबार की रौनक पंडालो की शोभा जैसी ही लग रही है। महिलाओं ने पूजा अर्चन कर मंगलगीत गाते हुये बप्पा को अगले बरस आने की कामना की, वही महिला मण्डल प्रमुख मधु सिंह ने बच्चों संग आरती के साथ सुबह शाम मोदक व पकवान बनाकर बप्पा का आहवान किया।आरती के समय पूरे मोहल्ले के लोंग घर मे आ जाते है।विसजर्न में मालू गुप्ता,अजय शुक्ला,शिखर सिंह,यश गुप्ता,राघव बाजपेई, वैभव शुक्ला, सचिन मिश्रा, यश ठाकुर, हिमांशु सिंह,गौरव दिर्वेदी आदि लोंग मौजूद रहे।


Comments