गर्भ संस्कार पर नया सर्टिफिकेट डिप्लोमा शुरू आनंदी बेन पटेल ने दिया था सुझाव



  • इस कोर्स में विद्यार्थियों को नौकरी का अवसर भी मिलेंगे जिसके बाद एल यू ने 3 महीने का सर्टिफिकेट और एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है


राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गर्भ संस्कार के  कोर्स को लेकर अधिकारियों को सुझाव दिया था जिसके बाद एल यू ने इंस्टिट्यूट ऑफ विमिंज स्टडीज में इस इस साल से गर्भ संस्कार पर नया सर्टिफिकेट डिप्लोमा शुरू किया है एल यू के प्रशासनिक अधिकारियो के मुताबिक सुरुवात में ही कोर्स में लगभग 50 फीसदी आवेदन आ चूके थे एल यू प्रशाशन का दावा है कि आवेदन के हिसाब से इस कोर्स में विद्यार्थियों को नौकरी का अवसर भी मिलेंगे जिसके बाद एल यू ने 3 महीने का सर्टिफिकेट और एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है ।वही इस मामले विभाग की डॉ. अर्चना शुक्ला इस कोर्स के बारे में बताया कि इसमे भारतीय परंपरा में हमारे गर्भ संस्कार की व्यवस्थाएं है उसको हमने लिया है इसके अलावा न्यूट्रिशन है ,योग है ,डाइट है,म्यूजिक है,और सबसे ज्यादा मत्वपूर्ण जो है व्व साइक्लोजिकल कॉउंसलिंग क्योंकि गर्भवती महिला के लिए ये बहुत जरूरी होती है जब महिला कन्सीव करती है और जब बच्चें को डिलीवर करती है वही इस कोर्स को शुरू करने के बाद बहुत लोग मुझसे समपर्क कर रहे है जिन्होंने म्यूजिक सिख है ,योगसे जिहोने कुछ किया है,वो इन चीजों को अपने ज्ञान के  साथ जोड़कर व्व सोचते है कि हम कुछ अच्छा कर पाएंगे इस डिप्लोमा को बच्चे ग्रेजुएक्शन के बाद कर सकते है वही इस कोर्स को मेल या फीमेल कोई भी कर सकता है इसमें ऐसे नही है कि ये कोर्स सिर्फ महिला ही कर सकती है क्योंकि समाज का निर्माण महिला और पुरूष दोनों मिल कर करते है तो व्यक्ति का आना और घर को बढ़ाना केवल महिला की जिम्मेदारी नही होती है तो अगर पुरुष भी इस कोर्स को करेंगे तो वह इस बात को समझ सकेंगे की 9 महीने के दौरान क्या क्या बदलाव होता है कैसे कैसे महिलाएं समय के साथ क्या क्या महसूस करती है तो पुरुष अछि तरह से सब चीजों को समझ पाएंगे।वही इस कोर्स को करवाने के लिए अलग अलग विभाग से विशेषग्यो को बुलाएंगे और इसमें इंटर्नशिप का भी पार्ट जोड़ा है लखनऊ के जहाँ भी लीडिंग मैटर्निटी सेंटर है वह हमारे बच्चें जाएंगे और वह उन प्रेगनेंट महिलाओं से लाइव कॉउंसलिंग न्यूट्रिशन जितने भी पेपर में कवर हो रहे है वो उस पर प्रेग्नेंट महिलाओं से बात के करेंगे ये पूरा कोर्स एक साल का रहेगा और इसमें दो सेमिस्टर रहेंगे


Comments