हसनगंज थाना संयुक्त टीम द्वारा हत्या वांछित किया गिरफ्तार



  • सुधीर पांडे आलोक वर्मा को 25 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज  दिया था इलाज के दौरान मजरुब धीरेंद्र दास की मृत्यु हो जाने के कारण उपरोक्त धारा 302/120 में तरमीम हुआ


राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाने में सर्विलांस अपराध शाखा लखनऊ व सहायक पुलिस आयुक्त की क्राइम डिटेक्शन टीम की संयुक्त टीम द्वारा हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें कि 24 अगस्त को थाना हसनगंज लखनऊ पर वादी श्री शांति दास निवासी कबीर मठ की तहरीर के आधार पर कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को अज्ञात अभियुक्त द्वारा गोली मारकर भाग जाने के संबंध में थाना हसनगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 251/20 धारा 307 भादवी पर अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसके दौरान विवेचना बा सीसीटीवी फुटेज की अवलोकन कर तथ्यों के आधार पर उक्त अपराध योजनाबद्ध तरीके से किए जाने के कारण धारा 120 बी भादवी की बढ़ोतरी की गई थी जिसमें प्रेम सिंह चौहान निवासी अतरौली जनपद हरदोई ,जितेश सिंह उर्फ जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी गोकुल बेटा जनपद हरदोई गंगाराम निवासी अतरौली जनपद ,सुधीर पांडे निवासी फैजुल्लागंज थाना मडगांव ,आलोक वर्मा निवासी फैजुल्लागंज का नाम प्रकाशित में आया था सुधीर पांडे आलोक वर्मा को 25 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज  दिया था इलाज के दौरान मजरुब धीरेंद्र दास की मृत्यु हो जाने के कारण उपरोक्त धारा 302/120 में तरमीम हुआ पुलिस उपायुक्त के निर्देश तथा अपर पुलिस उपायुक्त उतरी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त महानगर लखनऊ के कुशल नेतृत्व में हसनगंज पुलिस टीम एवं पुलिस आयुक्त लखनऊ के सर्वलान्स टीम एवं पुलिस उपायुक्त टीम व पुलिस की डिटेक्शन टीम द्वारा आज 29 अगस्त को अभियुक्त गंगाराम पुत्र भाइयों कनौजिया निवासी ग्राम बांग्ला प्रक्रिया देवी इंटर कॉलेज के पास थाना अतरौली जनपद हरदोई के पास से दाउद नगर मामा कॉलोनी फैजुल्लागंज थाना मऊ जनपद लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


Comments