जन समर्थन दल ने जनता के लिए की एक नई शुरुआत



  • जन समर्थन दल एक नई सोच के साथ जनता के बीच कार्य करने आई है।हमारी सोच है कि जिस भी ब्यक्ति को हमारी जरूरत होगी हम उस तक पहुचेंगे,हम ऐसे लोंगो की भी सहायता करेंगे       


कानपुर। जन समर्थन दल ने जनता के लिए एक नई शुरुआत की है। संस्थापक शुभम सिंह ने बताया कि हमारी संस्था जनता के लिए दिन रात मदद करने के लिए तैयार है। हमारी टीम में लगभग 30 से 40 लोंग है।जन समर्थन दल एक नई सोच के साथ जनता के बीच कार्य करने आई है।हमारी सोच है कि जिस भी ब्यक्ति को हमारी जरूरत होगी हम उस तक पहुचेंगे,हम ऐसे लोंगो की भी सहायता करेंगे जिसके पास बीमारी से इलाज कराने के पैसे तक नही होते है। हमारी संस्था तन मन धन से उनके साथ खड़े है। शहर के जिन मोहल्ले में शौचलय नही है हमारी संस्था वह शौचलय बनवाएगी हमलोग हर मंगलवार को गरीबो को राशन बाटते है। इस बार हमलोंग ने हनुमान मंदिर के पास करीब दो सौ पैकेट बाटे है।और आगे भी बाटते रहेंगे।

Comments