- इसी तरह यह गड्ढा युक्त खूनी सड़कें एवं खतरनाक जर्जर बिल्डिंग लोगों की जान लेती रहेंगी बारिश के मौसम में सडक पर गड्ढों एवं जर्जर बिल्डिंगों के गिरने की समस्याएं सामने आ रही है
कानपुर-गड्ढा युक्त सड़कें गड्ढों और जर्ज़र बिल्डिंगों से होने वाले हादसों की ओर ध्यान देने हेतू ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर महानगर के तत्वाधान मे महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में दिया गया इस अवसर पर कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की बारिश के मौसम में सडक पर गड्ढों एवं जर्जर बिल्डिंगों के गिरने की समस्याएं सामने आ रही है अभी कुछ ही दिन पहले हमारा एक व्यापारी भाई सड़क पर गड्ढों के कारण बाइक एक्सीडेंट के चलते अपनी जान गवा बैठे आए दिन ऐसी हृदयविदारक घटनाएं सामने आ रही है। ना ही जिलाप्रशासन ना ही नगर निगम इनकी सुध बुध ले रहा है। अगर जल्द ही इस को ध्यान ना दिया गया तो इसी तरह यह गड्ढा युक्त खूनी सड़कें एवं खतरनाक जर्जर बिल्डिंग लोगों की जान लेती रहेंगी अतः महोदय से अनुरोध है। कि इस और जल्दी से ध्यान देकर इन समस्याओं का निदान करें प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने इस अवसर पर मांग करी की अगर प्रशासन जल्द से जल्द इन सड़को को दुरुस्त करें और जर्ज़र बिल्डिंग और उनके मालिकों पर कार्रवाई करें वरना हम सडक पर गड्ढों में बैठकर प्रदर्शन एवं बड़े बड़े आंदोलन करेंगे जब तक प्रशासन नहीं चेत जाएगा तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से नगर उपाध्यक्ष अश्विनी निगम दीपू श्रीवास्तव जीतू कैथल सहज प्रीत सिंह आज़ाद खान इंद्र कुमार कुशवाहा आमिर खान समीर खान रेहान खान संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment