- मरीजों की देख भाल अच्छे से हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये, इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए। समस्त भर्ती मरीजों की बराबर मॉनिटरिंग हो।
कानपुर। महामारी से होने पर मौतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक तिवारी निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त डॉक्टर तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। शहर में मोतौं को लेकर उ.प्र. में न. एक पर है शहर में 392 मौतें कोरोना से अब तक हो चुकी। इसी बात से प्रशासन की पेशानी पर बल पड़े है।
जिलाधिकारी ने समस्त डॉक्टर /स्टाफ से कहा कि आपको जो भी समस्या हो बताए। इस कोरोना काल मे संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए अपना 100 प्रतिशत कार्य करना है, इसके लिए सभी लोग दिन रात कड़ी मेहनत से कार्य कर रहे है और आपको भी करना है। मरीजों की देख भाल अच्छे से हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये, इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए। समस्त भर्ती मरीजों की बराबर मॉनिटरिंग हो।जो भी गंभीर मरीज हैं उनकी स्थिति के विषय मे सीनियर डॉक्टर से कंसल्ट करते हुए उनका बेहतर ईलाज कराया जाये।सीएमएस मान्यवर कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर ने बताया कि जल्द ही 20 बेड, जिसमें 15 बेड के आईसीयू के साथ चालू हो जायेगा ।इस कार्य मे आने वाली समस्याओं के विषय मे जिलाधिकारी ने विस्तार से समीक्षा की । सीएमएस मान्यवर कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर ने बताया कि पावर बैकअप यूपीएस की आवश्यकता है ,जिसके लिए जिलाधिकारी ने तत्काल बजट दिये जाने के निर्देश दिये ताकि जल्द से जल्द 20 बेड की क्षमता और बढाई जा सके।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सीसीटीवी कैमरे चालू रहे और उसका बैकअप भी रखा जाए। जिलाधिकारी समीक्षा के उपरांत ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन के कार्य का भी निरीक्षण किया जिसे युद्ध स्तर पर मैन पावर बढाते हुए पूरा कराने के कड़े निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, सिटी मजिस्ट्रेट, तथा सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment