काकादेव कैरियर इंस्टीट्यूट संचालक की नवविवाहिता ने की आत्महत्या


 


  • शुक्रवार सुबह कमलप्रीत का शव मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकता मिला।


कानपुर।  कल्याणपुर के केशवपुरम में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जब मौके पर छानबीन की तो नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटके होने के साथ ही उसकी बाएं हाथ की कलाई भी चार जगह से कटी मिली। महिला के मायके वालों के शक जताने पुलिस ने पति को हिरासत में ​ले लिया है। नवविवाहिता का पति काकादेव में कैरियर इंस्टीट्यूट नाम से बायोलॉजी की कोचिंग चलाता है। मायके वालों का आरोप है कि बेटी को ससुराल में परेशान किया जाता था।

विजय नगर कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह सलूजा की 24 वर्षीय बेटी कमलप्रीत काकादेव में कैरियर इंस्टीट्यूट के नाम से कोचिंग चलाने वाले ​अविनाश शर्मा के यहां रिसेप्शनिस्ट थी। परिजनों के मुताबिक, नौकरी के दौरान ही कमलप्रीत और अविनाश के बीच प्रेम बढ़ गया। इसके बाद जब अविनाश ने कमलप्रीत को प्रपोज किया, तो उसने सहमति जता दी। दोनों की रजामंदी देकर परिवारवालों ने भी इनकी शादी करा दी। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह कमलप्रीत का शव मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकता मिला। इस बात की जानकारी लगने पर अविनाश के घर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। कमलप्रीत के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। यहां पर छानबीन के दौरान पुलिस को कमलप्रीत का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।

इसके साथ ही उसके बाएं हाथ की कलाई में चार जगह कटे होने के निशान भी मिले। जिसकी वजह से संदेह और ज्यादा गहरा गया। कमलप्रीत के माता-पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। अविनाश से भी कई बार इसको लेकर बातचीत की गई, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। कमलप्रीत की कलाई में घाव देखकर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने पति अविनाश को हिरासत में ले लिया। वहीं, सुसाइड नोट में कमलप्रीत ने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से खुदकशी कर रही हूं, मेरे पति व ससुराल वालों को परेशान न किया जाए।

Comments