मण्डलायुक्त अध्यक्षता में ऑन-लाइन मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित


  • लम्बित कार्यों को पूर्ण करायें एवं सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में होने वाली समीक्षा बैठक में अनुपालन कर उपस्थित मण्डलायुक्त


 


कानपुर। मण्डलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबड़े की अध्यक्षता में ऑन-लाइन मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। 

उन्होंने उद्योग बन्धु के एजेण्डे में लम्बित बिन्दुओं की गहन समीक्षा की।उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एक माह में समस्त लम्बित कार्यों को पूर्ण करायें एवं सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में होने वाली समीक्षा बैठक में अनुपालन सहित उपस्थित हों। एजेण्डा के प्रमुख बिन्दुओं में पनकी साइट-5 में रोड नं.-3 पर स्थित पार्क में बाउण्ड्रीवाल बनाने व अन्य कार्यों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि इस कार्य को प्रारम्भ कर दिया गया है, एवं अक्ट्टूबर 14 तक समाप्त कर दिया जाएगा। इसी प्रकार दादानगर इण्डस्ट्रियल एरिया की सड़क को अधूरा छोड़ दिए जाने पर विगत बैठक में अत्यधिक अप्रसन्नता व्यक्त की गयी थी। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य करा दिया गया है, परन्तु उद्यमियों द्वारा नाले की सफाई न होने से जल भराव एवं औद्योगिक क्षेत्रों में लाइट न जलने की समस्या उठायी गयी, जिस पर आयुक्त  द्वारा नगर आयुक्त के माध्यम से 15 दिनों में कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गए। उन्होंने जैनपुर ग्रोथ सेन्टर में नाली निर्माण व सीईटीपी को कार्यशील बनाए जाने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को एक माह में आगणन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। भौंती-भीमसेन मार्ग की खराब दशा तथा सेल एवं कानपुर फर्टिलाइजर के साथ के सड़क की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि तत्काल रोड को मोटरेबुल बनाया जाए एवं आगणन बनाकर रोड की मरम्मत की जाए। कैलाश एवं बंसल फीडर पर हो रही लगातार ट्रिपिंग को अत्यंत गम्भीरता से लिया गया एवं चीफ इंजीनियर को पत्र प्रेषित कर एक माह में समाधान हेतु निर्देशित किया गया। रनियां औद्योगिक क्षेत्र की ड्रेनेज की समस्या के सम्बन्ध में राज्य उद्योग बन्धु से प्राप्त निर्देशानुसार यूपीसीडा एन.एच.ए.आई. एवं सिंचाई विभाग की टीम के माध्यम से डी.पी.आर. बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। संयुक्त आयुक्त उद्योग के सितम्बर प्रथम सप्ताह में इस प्रकरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित के साथ बैठक का निर्देश दिया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को मण्डल के समस्त भूखण्डों के समय विस्तारण से सम्बन्धी प्रकरणों को एक माह में निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। ई.एस.आई.सी. के तैयार भवन में चिकित्सकीय सुविधायें प्रारंभ करने हेतु अपर श्रमायुक्त को निर्देश प्रदान किया गया।

बैठक में मण्डल के सभी जिलों के उद्यमी संगठन एवं अधिकारी ऑन-लाइन रूप से उपस्थित रहे एवं कैम्प कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता केस्को एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, अधिशाषी अभियंता नगर निगम आदि उपस्थित रहे।

Comments