मेजर ध्यान चन्द जन्म दिवस में जिला ओलम्पिक संघ,कानपुर किये पुष्प अर्पित



  • मण्डलायुक्त ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में स्व. ध्यान चन्द की स्मृति में पौधारोपण किया स्व. ध्यान चन्द की यादगार में रक्त दान किया गया।


कानपुर। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, ग्रीनपार्क  में डॉ. सुधीर एम. बोबड़े, आयुक्त, कानपुर मण्डल, सर्वेश्वर शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग, सुरेन्द्र सिंह, ज्वाइट कमिश्नर जीएसटी, हिमान्शु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट, मुद्रिका पाठक, उपनिदेशक खेलकूद, एवं रजत आदित्य दीक्षित, सचिव, जिला ओलम्पिक संघ,कानपुर द्वारा मेजर ध्यान चन्द जी को माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किये गये। मण्डलायुक्त ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में स्व. ध्यान चन्द की स्मृति में पौधारोपण किया। सचिव जिला ओलम्पिक संघ के द्वारा कोविड-19 महामारी मे मरीजो के जरूरत के लिए लगाये गये रक्त दान शिविर का शुभारम्भ किया गया, जिसमें विभिन्न खिलाडि़यों द्वारा स्व. ध्यान चन्द की यादगार में रक्त दान किया गया। इस अवसर पर आयुक्त,कानपुर मण्डल एवं आनेन्देश्वर पाण्डेय, उ.प्र. ओलम्पिक संघ के सचिव भी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त एवं उ.प्र. ओलम्पिक संघ के सचिव द्वारा  जोन खेल पुस्तिका का विमोचन किया गया । यह कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुनील कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी, अमित पाल, उपक्रीड़ाधिकारी, पुष्कर सिंह अधिकारी, उपक्रीड़ाधिकारी एवं उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के नोडल आफीसर मनोज मेहरोत्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments