- कोरोना वायरस की महामारी फैलने की शुरुआत के बाद से ही आरआईसीएस एसबीई के टीचर ने मौजूदा बैच के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत कर दी थी।
कानपुर। यूनिवर्सिटी के आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट ने नोएडा और मुंबई कैंपस के नए बैच के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मोड में शैक्षिक सत्र 2020.21 के लिए 1 सितंबर 2020 से क्लासेज शुरू करने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने नए सेशन की शुरुआत के लिए 1 सितंबर 2020 की तारीख की घोषणा की है। आरआईसीएस एसबीई ने ऑनलाइन सेशन कंडक्ट करने के लिए कोरोना बचाव संबंधी जरूरी मौजूदा दिशा.निर्देशों पर अमल करने की पूरी तैयारी कर ली है। आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एनवॉयरमेंट सेशन तब तक ऑनलाइन चलाएगाए जब तक नोएडा और मुंबई कैंपस में छात्रों को फिजिकली मौजूद होने की मंजूरी नहीं दी जाती।संस्थान के पास कैंपस में छात्रों का स्वागत करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर है। हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से जारी दिशा.निर्देशों के अनुसार क्लासेज ऑनलाइन चलाई जाएंगी। इसके बाद जब सरकार शिक्षम संस्थाओं को कैंपस में क्लासेज चलाने की अनुमति देगी तो ऑनलाइन क्लासेज बंद कर कैंपस में क्लास लगाना शुरू कर दी जाएंगीए जहां छात्र और टीचर फेस.टु.फेस एक.दूसरे के आमने.सामने होंगे।
कोरोना वायरस की महामारी फैलने की शुरुआत के बाद से ही आरआईसीएस एसबीई के टीचर ने मौजूदा बैच के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत कर दी थी। संस्थान ने छात्रों को बेहतर ढंग से किसी विषय का कॉन्सेप्ट समझाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थाओं में लोकप्रिय पढ़ाई के अलग.अलग तरीकों को अपनाया हैआज हम काफी अनिश्चित समय में अपना जीवन गुजार रहे हैं। हरेक चीज पर धुंधला सा पर्दा पड़ा है। पढ़ाई से संबंधित कई मुद्दे छात्रों के सामने स्पष्ट नहीं है। कई छात्र यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि नए सेशन की शुरुआत कब से की जाएगीए जबकि कई छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित कई दूसरे सवाल पूछना चाहते थे। पुराने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज कुछ हफ्ते पहले शुरू हो गई है।
Comments
Post a Comment