- बड़ी मात्रा में गांजा की अवैध बिक्री चल रही थी लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी कच्ची बस्ती निवासी कुसुम अपने घर में गांजा बेचने का धंधा किया करती थी
कानपुर। पनकी पुलिस ने मंगलवार की रात पनकी मन्दिर के पास कच्ची बस्ती में कार्रवाई करते हुए महिला को पकड़ लिया। उसके पास से करीब 520 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बड़ी मात्रा में गांजा की अवैध बिक्री चल रही है। लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। मंगलवार को पुलिस को फिर से खबर मिली पनकी मन्दिर के पास कच्ची बस्ती निवासी कुसुम अपने घर में गांजा बेचने का धंधा करने लगी है। सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करने पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तब 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस महिला को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले गई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Comments
Post a Comment