फीलखाना थानाध्यक्ष दूसरी बार रक्त एवं प्लाज्मा दान शाल पहनाकर स्वागत



  • कानपुर नगर के युवा नगर अध्यक्ष सुशील साहू ने प्रशंसा पत्र देकर एवं फूल माला व शाल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया


कानपुर। अखिल भारतीय तेली महासभा के युवा नगर अध्यक्ष सुशील साहू ने जनता के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव एवं कोरोना  जैसी महामारी के संकट के बीच फीलखाना थानाध्यक्ष सतीश चंद्र साहू  द्वारा दूसरी बार रक्त एवं प्लाज्मा दान करने के इस कार्य को अखिल भारतीय तेली महासभा कानपुर नगर के युवा नगर अध्यक्ष सुशील साहू ने प्रशंसा पत्र देकर एवं फूल माला व शाल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया और वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए यह कहा  की  सतीश चंद्र साहू  का यह कार्य जनता सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से है तेली महासभा के एवं पूरे संपूर्ण भारत में हमारे समुदाय के लोग इनसे प्रेरणा लें और बढ़-चढ़कर जनता सेवा देश सेवा में भाग ले

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री अमित राठौर जी भी मौजूद है जिनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया | स्वागत करने वालों को सर्वप्रथम युवा नगर अध्यक्ष सुशील साहू अन्य साथी सुभाष चंद्र साहू,  एडवोकेट अमित साहू, अमित कुमार साहू,  जगदीश साहू,  मयंक साहू,  हर्षित गुप्ता,  राजकुमार साहू, रणधीर साहू समस्त समेत कई नौजवान साथी उपस्थित रहे |

 

Comments