प्रसपा ने की कार्यालय में संगठन विस्तार को लेकर बैठक



  • आंदोलन मौजूदा सरकार में अपराध चरम सीमा पर है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर हमला हो रहा है उनकी हत्या की जा रही अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं


कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया  के अशोकनगर स्थित कार्यालय में संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने उत्कर्ष शुक्ला को किदवई नगर विधानसभा का अध्यक्ष व साहिबे आलम आलम को कैंट विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए गौरव बाजपेई व अजय श्रीवास्तव को महानगर सचिव मनोनीत किया

 महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि  लॉकडाउन से हुई आर्थिक मंदी के दौर में जहां एक तरफ आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वहीं सरकार बिजली की दरों में वह हाउस टैक्स में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही अगर ऐसा हुआ तो प्रसपा करेगी आंदोलन मौजूदा सरकार में अपराध चरम सीमा पर है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर हमला हो रहा है उनकी हत्या की जा रही अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और प्रशासन दर्शक दीर्घा में बैठकर तमाशा देख रहा है मौजूदा सरकार पत्रकारों की सुरक्षा व स्वतंत्रता को लेकर गंभीर नहीं जिसका  प्रसपा विरोध करती है 2022 के चुनाव में माननीय शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में फिर लहराएगा समाजवाद का परचम।

 बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व न्यायाधीश डॉ राज नारायण सिंह, हरि कुशवाहा, सुनील बाजपेई, हाजी अलाउद्दीन वारसी, प्रभात गहरवार, हेमलता शुक्ला ,किसलय दीक्षित, पुष्पेंद्र यादव, ऋषि दुबे, बरुण गुप्ता, मनीष रहमत, दीपू पांडे, हाजी अयूब आलम ,बबलू यादव ,अभिषेक यादव, प्रदीप सचान ,राजेश वर्मा ,आयुष दीक्षित ,मोहन यादव आदि मौजूद रहे।

Comments