सैकड़ों की तादाद में अचानक से आए बंदरों ने जनजीवन किया तबाह



  • सैकड़ों की संख्या में गांव के लोगों ने बंदरों को भगाने के लिए अपनी-अपनी छतों पर खड़े होकर काफी प्रयास किए लेकिन भागना तो दूर उल्टे लोग कटखने बंदरों का शिकार हो गए।


सरसौल। वैसे तो बंदरों का आतंक लगभग सभी जगह फैला हुआ है शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बंदरों का आतंक देखने को मिलता है लेकिन इन दिनों पुरवामीर के रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार है।

नर्वल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवामीर में सैकड़ों की तादाद में अचानक से आए बंदरों ने जनजीवन तबाह कर दिया है।

लोग आए दिन कटखने बंदरों का शिकार हो रहे हैं जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर बंदरों को भगाने की कोशिश भी की लेकिन कोशिश नाकाम रही सैकड़ों की संख्या में गांव के लोगों ने बंदरों को भगाने के लिए अपनी-अपनी छतों पर खड़े होकर काफी प्रयास किए लेकिन भागना तो दूर उल्टे लोग कटखने बंदरों का शिकार हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वन विभाग की टीम से बातचीत की गई जिसमें सरकारी खर्च बताया गया काफी प्रयासों के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक बंदरों की फौज में कुछ बंदर तो इतने खतरनाक हैं यदि छोटे बच्चे सामने आ जाए तो उनको घसीट ले जाते हैं हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बड़े बूढ़े बच्चे बंदरों की डर की वजह से अपने अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।

Comments