थाना बिधनू  संदिग्धो से मुठभेड़ बदमाश के पैर में लगी गोली


कानपुर।सकरापुर गांव से परसौली जाने वाली रोड पर गांव  की रोड पर कुछ व्यक्ति सामान लिये हुये रोड के किनारे खडे थे, समय 01: 06 बजे थानाध्यक्ष बिधनू  पुष्पराज सिंह , चौकी प्रभारी न्यू आजाद नगर, चौकी प्रभारी कुरिया मय हमराह सयुक्त रूप से गस्त करते हुये  कि अचानक पुलिस की गाडियों को देखकर झाड़ियो में छुप गये तो पुलिश  द्वारा उन्हे टोकने व बाहर आने को कहा गया तो बदमाशों द्वारा पुलिशवाले  पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी । जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर गया व 03 बदमाश अधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर अपना नाम प्रदीप कुमार राजपूत पुत्र हरिश्चन्द्र राजपूत निवासी ग्राम गोसाईपुरवा थाना बिठूर कानपुर नगर (उम्र लगभग 30 वर्ष)बताया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस 315 बोर व थाना क्षेत्र मे पूर्व मे हुई एक चोरी की घटना का सामान अलमारी, प्लास्टिक के पाइप, समरसेबल पम्प व अन्य चोरी का सामान बरामद हुआ । अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

Comments