- वार्ता के दौरान परियोजना प्रबंधक ने समस्त कार्यो को जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। कुछ विशेष विषयों पर चर्चा की गई
कानपुर। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा क्षेत्र के निम्न कार्यों की प्रगति के बारे में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जलनिगम कानपुर के परियोजना प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी जी एवं आर.के. वर्मा ए.ई. से वार्तालाप में की। वार्ता के दौरान परियोजना प्रबंधक ने समस्त कार्यो को जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। कुछ विशेष विषयों पर चर्चा की गई। गुलाब बाबू का हाता सिविल लाइंस, तलाकमहल की यतीमखाना/ बाबू जी का अखाड़ा, इटावा बाजार, चावलमंडी, हरबंस मोहाल थाने के पीछे, 14/1 एवं 14/167 रेलवे लाईन चुन्नीगंज, सरसैया घाट, निशात सिनेमा, 80/20 कुरियाना हाता, कुलीबाजार, चौबेगोला से मूलगंज, नई सड़क, सोनकर बस्ती लाटूश रोड, 85/62 हाता के बाहर मेन रोड झकरकटी, अफीमकोठी के पास 85/71, जयचन्द सोनकर, हीरामनपुरवा की छूटी गली, दालमंडी की छूटी गली, कमाल खां का हाता नई सड़क मुख्य रूप से उपस्थित पार्षद मो. अली, विधानसभा अध्यक्ष मो. सारिया, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, बॉबी एहसास मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment