विश्वविद्यालय ने बढ़ाई 10 अतिथि प्रवक्ताओं हेतु वाक् इन साक्षात्कार की तिथि



  • ललित कला संकाय लखनऊ विश्व विद्यालय के लिए 10 रिक्तियां पूर्ति हेतु विषय विशेषज्ञो को अतिथि प्रवक्ताओं हेतु वाक् इन साक्षात्कार जो  दिनांक 3 /09/2020 को होना था जिस की तिथि अब बढ़ाकर  7/9/ 2020 कर दी गई है


लखनऊ विश्वविद्यालय  महाविद्यालय ललित कला संकाय लखनऊ प्रधानाचार्य सकाय अध्यक्ष द्वारा विश्वविद्यालय के लिए वांछित 10 विषय विशेषज्ञ अतिथि प्रवक्ताओं हेतु वाक् इन साक्षात्कार दिनांक 3/09/2020 को  संकाय अध्यक्ष कक्ष में अधौहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा करने के साथ अन्य विभागों की भाँति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना प्रसारित करने हेतु आग्रह किया गया है बता दें कि ललित कला संकाय लखनऊ विश्व विद्यालय के लिए 10 रिक्तियां पूर्ति हेतु विषय विशेषज्ञो को अतिथि प्रवक्ताओं हेतु वाक् इन साक्षात्कार जो  दिनांक 3 /09/2020 को होना था जिस की तिथि अब बढ़ाकर  7/9/ 2020 कर दी गई है जिसके लिए सकाय अध्यक्ष प्रधानाचार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से  आग्रह किया है कि अन्य विभागों की भाँति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना प्रसारित कर दी जाए


Comments