- समाजवादी युवजनसभा के संघर्शील प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के ऊपर योगी सरकार की ज़ालिम पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में हम सभी साथी न्यायिक जाँच कराए जाने की भी माँग
कानपुर। राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज जेईई व नीट टालने की मांग को लेकर भवन पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया! इसके विरोध में बारादेवी चौराहे पर युवजन सभा कानपुर महानगर वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया! वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच नेट व जेईई परीक्षा को टाल जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ताकि लाखों छात्रों के साथ साथ अभिभावको की जान को ख़तरे से बचाया जा सके! समाजवादी युवजनसभा के संघर्शील प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के ऊपर योगी सरकार की ज़ालिम पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में हम सभी साथी न्यायिक जाँच कराए जाने की भी माँग करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे ब्रजेन्द्र यादव,अंकुर चतुर्वेदी, अकरम,आलोक यादव जी,पवन यादव,अंकित यादव,विकाश शुक्ला, मोनू बाजपेई,अशोक मौर्या,अजय श्रीवास्तव,प्रभाकर दीक्षित,अखिलेश यादव,राहुल शर्मा,लखन शुक्ला,अमित मिश्रा,माना यादव आदि सभी साथी मौजूद रहे!
Comments
Post a Comment