आयुर्वेद शिक्षा चिकित्सा हेतु खुलेगा रमईपुर-हरदौली में एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज



  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी तरह के अकेले इस कॉलेज में फिलहाल 60 सीटों की व्यवस्था होगी शासन ने 60 बेड की क्षमता वाले एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की भी अनुमति दी है


 

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन व आयुष विभाग ने महानगर में चिकित्सीय-शिक्षा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए यहां आयुर्वेद की शिक्षा व चिकित्सा हेतु रमईपुर-हरदौली में एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने की संस्तुति दी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी तरह के अकेले इस कॉलेज में फिलहाल 60 सीटों की व्यवस्था होगी। उक्त जानकारी विमला फेमिली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अब यहां भी छात्र बीएएमएस आयुर्वेद की पढ़ाई कर सकेंगे। 


इसके अतिरिक्त शासन ने 60 बेड की क्षमता वाले एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की भी अनुमति दी है। कोरोना के बाद से आयुर्वेदिक चिकित्सा के बढ़ते महत्व को देखते हुए महानगर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।फिलहाल उत्तर प्रदेश में 8 राजकीय और 59 निजी आयुर्वेदिक कॉलेज हैं जिनमें 400 राजकीय व 4880 निजी सीटों की व्यवस्था है। महानगर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों और चिकित्सा-कर्मियों ने इस पर खुशी जाहिर की है।

Comments