बारिश की संभावना आगामी दो तीन दिन में हल्की वर्षा




  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना आगामी दो तीन दिन में बनी हुई है। इसी के चलते आसमान में बादलों का डेरा छाया हुआ है, जो कभी भी बरस सकते है



कानपुर। बीते कई दिनों से कानपुर परिक्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है और तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी बढ़ गयी है। हालांकि राहत की बात यह है कि तेज धूप से निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन रहा है और संभावना है कि अगले एक दो दिन में स्थानीय स्तर पर बारिश होगी। वहीं कुछ जनपदों में आज भी बारिश होने की संभावना है।

शहर में बीते एक सप्ताह से कभी बारिश तो कभी धूप निकलने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही तापमान में भी बराबर उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कानपुर परिक्षेत्र में तेज धूप होने के चलते निम्न वायु दाब का क्षेत्र भी बन रहा है और साथ ही राजस्थान के क्षेत्र में भी निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन रहा है। वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में चक्रवात सक्रिय हो रहा है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात उच्च वायुदाब के क्षेत्र से निम्न वायुदाब की ओर बढ़ेगा और मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना आगामी दो तीन दिन में बनी हुई है। इसी के चलते आसमान में बादलों का डेरा छाया हुआ है, जो कभी भी बरस सकते हैं। कानपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में बारिश की निरंतरता भी बनी हुई है। फिलहाल दो दिन तक बारिश के बाद फिर मौसम साफ होने की संभावना बन रही है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन पाण्डेय ने बताया कि आज आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फ़र्रुख़ाबाद, मैनपुरी, बदायूँ, इटावा, औरैया, और आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, अलग-थलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश की संभावना है। बताया कि आज का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। इसी तरह सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 87 प्रतिशत और न्यूनतम 59 फीसद रिकॉर्ड की गई। उत्तर पश्चिम हवा की गति रही और इनकी रफ्तार 4.2 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने से गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।


Comments