- घाटमपुर विधानसभा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. कमलरानी वरूण को श्रद्धांजलि अर्पित की
कानपुर। भाजपा ने उपचुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है। घाटमपुर विधानसभा में 242 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जहां लद्दाख से लेकर योगी सरकार के कामों का उल्लेख किया, वहीं कोरोना काल में विपक्ष पर केवल ट्वीट के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया। इन सबके बीच भावनात्मक दांव चलते हुए डिप्टी सीएम ने यहां आयी जनता से सीधे तौर पर कहा कि इस उपचुनाव में वह कैबिनेट मंत्री रहीं स्वर्गीय कमलरानी वरूण को श्रद्धांजलि देने का काम करें।
घाटमपुर विधानसभा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. कमलरानी वरूण को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले उन्होंने घाटमपुर विधानसभा में 242 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान आनूपुर मोड़ से परास चौराहा जाने वाली तकरीबन 20 किलोमीटर लंबी सड़क का नामकरण भी कमलरानी वरूण के नाम पर करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह कमलरानी वरूण की कर्मभूमि आकर सुखद अनुभव कर रहे हैं।
- विकास के मामले में जनता देगी 100 में 101 नंबर
इस दौरान प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के मामले में जनता, सरकार को 100 में से 101 नंबर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी कमल के फूल में ही बैठ कर आती हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है लोगो को योजनाओं के माध्यम से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जो वादे 2014, 2017 2019 में किए, उनको पूरा करने का काम किया जा रहा है. कोई भी कार्य अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यह कहा कि पहले दिल्ली से भेजा गया एक रूपया आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे ही रह जाता था लेकिन मोदी शासनकाल में जिस कार्य के लिए रूपया भेजा जा रहा है, वहां पूरा पहुंच रहा है। यही वजह है कि बिचौलियों को अब तकलीफ हो रही है। चीन में भी भारतीय सेना के रणबांकुरों ने चीन द्वारा छीने गए क्षेत्र को वापस लिया है।
घर बैठे ट्वीट करने से नहीं होती है राजनीति
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके नेता घर बैठे राजनीति कर रहे हैं। घर में बेठकर विपक्ष ट्वीट कर रहा है। उन्होंने कहा कि केवल ट्वीट करने से राजनीति नहीं होती है। कोरोना काल में बीजेपी ने आम लोगों की सेवा की है जबकि विपक्ष का कोई दल मदद करते हुए नहीं दिखाई दिया। विपक्ष की बेरोजगारी अभी नहीं होगी दूर
इस दौरान जब डिप्टी सीएम से बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष की बेरोजगारी दूर नहीं होगी, जनता काफी समझदार है। इस दौरान यहां पर राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, एमएलसी अरूण पाठक, विधायक अभिजीत सिंह सांगा आदि रहे।
Comments
Post a Comment