छात्र नेता स्वर्गीय अमन बाजपेई की स्मृति में शोक सभा की गई आयोजित



  • दिवंगत अमन बाजपेई के चित्र पर उपस्थित सभी छात्रों व गणमान्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।


आज लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी पार्क में दिवंगत छात्र नेता स्वर्गीय अमन बाजपेई की स्मृति में शोक सभा आयोजित की गई। स्व० अमन बाजपेयी की 17 सितंबर रात 11:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिससे पूरा विश्वविद्यालय परिवार आहत है, स्तब्ध है। दिवंगत अमन बाजपेई के चित्र पर उपस्थित सभी छात्रों व गणमान्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। सभी के चेहरों में मायूसी दिखाई दे रही थी सबका कहना था कि हमको अमन के मरने का बहुत दुख है हमने एक बहुत ही होनहार साथी खो दिया जिसकी कमी हमेशा देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक स्व अमन बाजपेयी यूपी के लखीमपुर खीरी के गोल कस्बा के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में रहते थे और वह पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर संयोजक भी राह चुके थे और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की तैयारी कर रहे थे और इन दिनों कोरोना के चलते अमन छुट्टी पर अपने घर लखीमपुर गए हुए थे जहाँ अमन के चाचा ने अमन को गोली मार कर हत्या कर दी थी। वही इस श्रद्धांजलि सभा मे मुख्यरूप से दिवंगत छात्रनेता का भाई अभय मिश्रा, पूर्वमंत्री श्रीमती जूही सिंह,सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह देव,भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा,फकरुल हसन चांद,अंकित सिंह बाबू, पूजा शुक्ला, त्रिशूलधारी सिंह, ओम यादव, विवेक बाबा,सर्वेश शुक्ला,अजीत प्रताप सिंह,सम्राट विकास,अभिलाष मिश्रा,गौरव त्रिपाठी,प्रवीण सिंह,सिद्धार्थ सिंह,विपुल बालियान,समर सिंह,अर्जुन सिंह चौहान,नीरज पांडेय, आशु सिंह,अवकाश सिंह,टोनी बाजपेई,नीरज सिंह,राजशेखर,गौरव पांडेय,सृजन शुक्ला,मनीष दधीचि,मो०मेराज,सतीश सिंह,आयुष,शिवम, समेत सैकडों छात्र उपस्थित रहे।


Comments