- डॉ. नरेन्द्र बहादुर सिंहप्रदेश के कई जनपदों में भिन्न-भिन्न विद्यालयों में कुशल संचालन कर शिक्षा का प्रचार प्रसार किया।
कानपुर। डॉ. नरेन्द्र सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज पुरानी शिवली में डॉ. नरेन्द्र बहादुर सिंह स्मृति मे व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। जिसका दीप प्रज्वलन एवं डॉ. नरेन्द्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख आरएसएस सुरेश ने किया।
मुख्य अतिथि ने डॉ. साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये बताया वे शिक्षा महान प्रेमीव निष्काम कर्मयोगी व्यक्ति थे जिन्होंने ने अपना जीवन शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में लगा दिया उन्होंने ने अपने अथक परिश्रम से प्रदेश के कई जनपदों में भिन्न-भिन्न विद्यालयों में कुशल संचालन कर शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। मुख्य अतिथि ने वर्तमान शिक्षा पद्धति को पर बोलते हुये कहा कि देश की शिक्षा का स्तर में सुधार करने की जरुरत है जिसको भारतीय संस्कृति से जोड़ने कर आने वाले भविष्य को नौनिहालों का जीवन सृदृढ़ हो सके जो कि पाश्चात्य संस्कृति के बहाव में बहकर भटक न जाये। कार्यक्रम में परिचय कालेज के प्रचार्य वीरेन्द्र बहादुर सिंह, स्वागत सह- प्रबंधन अशोक सिंह ने विद्यालय की प्रगति आख्या जूनियर के प्रबंधक संजय सिंह ने आये हुये अतिथियों का आभार छात्र संसद प्रधानमंत्री स्तुति दूबे ने व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रबंधिका शालिनी कलहंस, संरक्षिका गिरीश कुमारी, उप- प्रधानाचार्य कल्पना सिंह, कोर्डिनेटर सरिता सिंह अरुणेश मिश्रा ऐवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment