एनपीएस से संबन्धित धन का आवंटन प्रम्बम्भ संगठन की हुई जीत



  • 21 तारीख को ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर सूचित किया कि एनपीएस से संबन्धित धन का आवंटन प्रम्बम्भ हो चुका है।


कानपुर। आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव और जिलाध्यक्ष सुनील कुमार बाजपेई ने  बताया कि  संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर आगामी 16 सेप्टेम्बर को विद्यालय निरीक्षक  को नोटिश दिया गया था कि 22 तारीख तक एनपीएस से संबन्धित समस्याओ का समाधान  न हुआ तो संगठन उसके दूसरे दिन 1 बजे से कार्यालय पर धरना देंगे। लेकिन 21 तारीख को ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर सूचित किया कि एनपीएस से संबन्धित धन का आवंटन प्रम्बम्भ हो चुका है।जिसका लेटर भी संगठन को दिया।उसी आधार पर संगठन ने यह निर्णय लिया है कि आज होने वाले धरने को स्टैग

स्थगित किया जाता है।

Comments