घाटमपुर सीट पर उपचुनाव के लिए बसपा ने कसी कमर




  • उपचुनावों में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी कर चुकीं बसपा प्रमुख मायावती ने घाटमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप संखवार के नाम को हरी झंडी दे दी है


कानपुर। यूपी भाजपा सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण के निधन के बाद खाली हुई घाटमपुर सीट पर उपचुनाव के लिए बसपा ने कमर कस ली है। उपचुनावों में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी कर चुकीं बसपा प्रमुख मायावती ने घाटमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप संखवार के नाम को हरी झंडी दे दी है। हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के बाद की जाएगी। बसपा द्वारा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करना आरंभ कर देेने से विपक्षी दलों खासकर सपा और कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गयी है। चार बार कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष रहे कुलदीप संखवार ने मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती से दिल्ली में मुलाकात की।

गौरतलब है कि घाटमपुर सीट कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन से रिक्त हुई है। वर्ष 2012 में सपा के इंद्रजीत कोरी और वर्ष 2017 में भाजपा की कमलरानी वरुण ने जीती थीं। वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में बसपा की उम्मीदवार सरोज कुरील को हार का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि सरोज ने इस बार टिकट के लिए दावेदारी नहीं की थी।

घाटमपुर उपचुनाव में बसपा से चार दावेदार सामने आए थे, लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने मूलरूप से कानपुर देहात के पिपरी गांव निवासी कुलदीप संखवार को प्राथमिकता दी है।  नगर पालिका के पिछले चुनाव में उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। कुलदीप को वर्ष 2007 के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया था। कुलदीप बसपा प्रमुख मायावती से मिले तो उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सेक्टर प्रभारी आरएस कुशवाहा, बौद्धप्रिय गौतम, आनंद कुरील, मनोज दिवाकर उपस्थित रहे।

8-प्रशासन के आदेश को जूते की नोक पर रखता शख्स। 

कल्याणपुर - कोरोना वैश्विक महामारी में प्रशासन द्वरा नगरवासीयो के  स्वाथ को ध्यान में रखते हुए मास्क को अनिवार्य किया गया

मास्क की उपयोग न होने पर चालान का प्राविधान भी रखा गया कोरोना काल मे मास्क की अनिवार्यता को गंभीर रूप से लिया गया लेकिन जोर - शोर से थूक से फैलने के कारण चर्चा में रही इसी महामारी को अब नज़र अंदाज़ किया जा रहा है एक ऐसा ही मामला कल्याणपुर में देखने को मिला । जब एक व्यक्ति आपने खीझपन को बयां करने के लिए थूकने वाले हथकंडे को अपनाया । आवास विकास केशवपुरम कल्याणपुर निवासी कुनाल सिंह एक पेट शॉप चलाते है जिस कारण अधिकतर घर से बाहर रहते है ।

कुनाल सिंह की माने तो उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाला एक व्यक्ति जिसे कुनाल सिंह ठीक तरह से जानते भी नही बीते कुछ दिनों से नियत समय उनकी अनुपस्थिति में घर के बाहर खड़े निजी वाहन पर पान मसाला खाकर थूक देता है जिस कारण कुनाल सिंह के घर मे रहने वाली महिलाओं और बच्चो पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

Comments