हाईवे पर लूट ओवरब्रिज से लेकर सरसौल तक बाइक लुटेरों का आतंक



  • महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरब्रिज से लेकर सरसौल तक बाइक लुटेरों का आतंक चरम सीमा पर है।पिछले 1 सप्ताह के भीतर कई लूट व छिनैती जैसी घटनाएं घटित हो चुकी है लगातार हो रही लूट की घटनाओं से प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ


सरसौल। महाराजपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों हाईवे पर लूट की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई है लगातार हो रही लूट की घटनाओं से प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ नजर आती हैं।

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरब्रिज से लेकर सरसौल तक बाइक लुटेरों का आतंक चरम सीमा पर है।पिछले 1 सप्ताह के भीतर कई लूट व छिनैती जैसी घटनाएं घटित हो चुकी है।

पिछले सप्ताह तो एक बैंक कर्मी जो भैसोली में ग्रामीण बैंक मैं कैशियर के पद पर तैनात है बैंक कर्मी को लुटेरों ने हाईवे पर रोक लिया तथा उसे भद्दी - भद्दी गालियां देते हुए कार्य के बारे में पूछा जिस पर बैंक कर्मी ने झूठ बोलते हुए बताया कि वह दवा का कारोबार करता है तब कहीं जाकर लुटेरों ने उसकी पिटाई करते हुए बड़ी मुश्किलों में छोड़ा।

उसके बाद सरसौल आइटीबीपी के पास एक बाइक सवार महिला का पर्स छीन कर लुटेरे भाग गए थे जिस पर महाराजपुर थाने में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था वही ताजा मामला मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे का है।आरती यादव अपने मायके नंबर खेड़ा से अपने पति व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल रुरा कानपुर देहात जा रही थी महिला ने बताया कि पुरवामीर के पास से ही दो युवक काली अपाचे मोटरसाइकिल से आगे पीछे कर रहे थे जो युवक बाइक चला रहा था उसने नीली शर्ट पहनी हुई थी तथा नीला मास्क लगाए हुए था महिला के मुताबिक जैसे ही वह प्रेमपुर मोड़ पहुंची तभी बाइक सवार लुटेरों ने महिला के हाथ में झपट्टा मारते हुए परसों छीन लिया तथा के जी के साथ भाग निकले।

पीड़ित ने बताया कि पर्स में चार हजार रूपए, एक अंगूठी तथा बच्चों के चांदी के कंगन थे

इसके साथ ही लॉकर की चाबी भी पड़ी हुई थी पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल था।

सवाल यह उठता है कि हाईवे पर दिनदहाड़े हो रही इन घटनाओं का जिम्मेदार आखिर कौन है।

नेशनल हाईवे में पीआरवी वाहन लगातार गश्त करते रहते हैं या फिर एक मात्र दिखावा है।

महाराजपुर में पीआरवी संख्या 0422 तथा तिवारीपुर के पास पीआरवी संख्या 0417 रूमा के पास हाईवे 7 इसके साथ ही थाने व चौकी के सिपाही भी पेट्रोलिंग करते रहते हैं इसके बावजूद लुटेरों को तनिक भी भय नहीं है लुटेरे खुलेआम पुलिस महकमे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

 


  • हाईवे में हो रही लूट पर क्या बोले व्यापारी नेता


 

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि लगातार हाईवे पर व्यापारियों के साथ हो रही लूट से व्यापारी वर्ग मैं रोष है

सोशल मीडिया पर कैंपेन चला कर पुलिस प्रशासन कानपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करें।

लगातार लूटपाट की घटनाओं से व्यापार करने में भय लग रहा है कोरोना संक्रमण काल के बाद लूटपाट की घटनाओं से नवरात्रि एवं दीपावली की तैयारी कैसे करें  व्यापारी।व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की जा रही है कानपुर पुलिस लूट रोकने में नाकामयाब है।

Comments