-
- कार्यक्रम के सम्बोधन में बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान जिन कार सेवको ने उस संघर्ष में अग्रणी रुप से भाग लिया था तथा कारावास भी काटा था |
कानपुर। जागरूक मतदाता मंच के द्वारा श्रद्धेय अशोक सिंघल स्मृति अग्रणी कारसेवक सम्मान समारोह ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज बिरहाना रोड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सम्बोधन में बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान जिन कार सेवको ने उस संघर्ष में अग्रणी रुप से भाग लिया था तथा कारावास भी काटा था | ऐसे 51 कारसेवको का स्मृति चिन्ह् उत्तरीय एवं माल्यार्पण से सम्मान की बीच शारीरिक दूरी एवं कोरोना की गाईड लाइंस का पालन करते हुये राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत प्रचारक श्री राम विभाग कार्यवाह भवानी भीख तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व आर्य नगर विधानसभा विधायक के संयोजक सलिल विश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रांत प्रचारक ने कहाँ कि आज सम्पूर्ण हिन्दू समाज अत्यंत प्रफुल्लित है, कि मंदिर के निर्माण का शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है।इस अवसर पर धर्म प्रकाश गुप्त, गुरु नारायन गुप्ता पार्षद, हरीश चन्द्र गुप्त, सुनील साहू, जय शंकर बाजपेई,बबलू पांडे, महेश अवस्थी, गोपाल अवस्थी, अरुण दीक्षित, बउआ पांडे, पी के शुक्ल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment