- जन सामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं नागरिकों एवं आवंटियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिये प्राधिकरण परिसर के प्रथम तल स्थित सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ जनता दर्शन का आयोजन किया गया
कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जन सामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं नागरिकों एवं आवंटियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिये प्राधिकरण परिसर के प्रथम तल स्थित सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ जनता दर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सम्पति, अवैध कब्जे, फ्री होल्ड, निबंधन नामांतरण एवं रिफंड आदि से सम्बंधित 40 आवेदन प्राप्त हुये। जिसके त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु उपाध्यक्ष द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनता दर्शन मे गोविंद सिंह द्वारा भवन मानचित्र, संदीप कुमार का बकाया धनराशि की जानकारी, राजेश कुमार के रतनलाल नगर में अवैध निर्माण के रोके जाने, महेंद्र भाटिया द्वारा जर्जर मलिन बस्ती मे निर्माण कार्य, पीएम आवास के फ्लैट को परिवर्तित करने, गुजैनी की 6 फीट सड़क का अतिक्रमण करने आदि समस्याओं का निस्तारण के आवेदन आये।
वही विधिक कार्यवाही पूर्ण होने पर अवनीश कुमार द्वारा केडीए उपाध्यक्ष के आदेश का अनुपालन न करने एवं अधिशासी अभियंता जोन -4 द्वारा भूमाफिया का सहयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने की शिकायत की गयी। जिसमें 15 सितम्बर को पर्याप्त पुलिस बल के बाद भी भूमाफिया से कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गयी।
जनता दर्शन मे सचिव एस. पी सिंह, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, मुख्य अभियंता डी के श्रीवास्तव, एस के नागर, बसंत लाल, विशेष कार्यधिकारी आलोक वर्मा, भैत्रपाल सिंह, अधि. अभि. अतुल मिश्रा, आशू मित्तल, मनोज उपाध्याय, मुकेश अग्रवाल, आर.आर.पी सिंह, नगर नियोजक ज्योति प्रसाद, विधि अधिकारी शशि भूषण रॉय सहित प्रधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment