खाद्य विभाग की टीम ने नकली पान मसाला फैक्ट्री का किया भंडाफोड़




  • खाद्य विभाग की टीम ने हरबंस मोहाल थाना पुलिस की मौजूदगी में आदित्य इंटरप्राइजेज में छापा मारा. यहां पर केशव नाम से नकली पान मसाला बनाया जा रहा था.




कानपुर: जिले में मिलावट खोरी के खिलाफ खाद्य विभाग का ऑपरेशन लगातार जारी है. शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली पान मसाला बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है.



 


खाद्य विभाग की टीम ने हरबंस मोहाल थाना पुलिस की मौजूदगी में आदित्य इंटरप्राइजेज में छापा मारा. यहां पर केशव नाम से नकली पान मसाला बनाया जा रहा था. टीम ने पान मसाला बनाने में उपयोग की जाने वाली मशीन और अन्य सामान जब्त कर लिया. यह छापा मुखबिर की सूचना पर आदित्य इंटरप्राइजेज में मारा गया था.


पुलिस ने आदित्य इंटरप्राइजेज के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पान मसाला सामग्री सुपाड़ी, कत्था, गैम्बियर और मशीन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आदित्य इंटरप्राइजेज का मालिक काफी समय से नकली पान मसाला बनाने का काम कर रहा था.



Comments