कोविड-19 संक्रमण के बचाव व रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न



  • जीएसवीएम मेडिकल कालेज सहित अन्य अस्पतालों में अतिरिक्त आईसीयू बेडों की व्यवस्था के संबंध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।







कानपुर। प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उ.प्र. शासन आलोक कुमार की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण के बचाव व रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने जनपद में कोविड संक्रमण के बचाव हेतु आईसीयू बेडो की अतिरिक्त व्यवस्था कराये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त करते हुए जीएसवीएम मेडिकल कालेज सहित अन्य अस्पतालों में अतिरिक्त आईसीयू बेडों की व्यवस्था के संबंध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने होम आइसोलट वाले मरीजो का आरआरटी टीमों द्वारा घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिये जाने के कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जाने तथा आरआरटी टीमों के कार्यो का पर्यवेक्षण नियमित रुप से किये जाने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कोविड धनात्मक केसों के क्लोज कान्टेक्ट व हाईरिस्क कान्टेक्ट तथा लक्षणयुक्त लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी कोविड जाॅच तत्काल आवश्यक रुप से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग अधिक से अधिक लोगो में कराये जाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं, चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग लेकर जन जागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड के संक्रमण को रोकने तथा मृत्युदर में और कमी लाये जाने हेतु कान्टेक्ट ट्रैसिंग पर और ध्यान देकर कार्य किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कोविड से होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रत्येक ऐसे मामलो की मृत्यु के कारणो की समीक्षा भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों में मरीजो की और बेहतर तरीके से इलाज एवं उनकी नियमित निगरानी रखे जाने के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने कहा कि सभी अधिकारी कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु हर संभव प्रयास करते हुए कार्य करे जिससे की और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड मरीजो की जाॅच के समय उनका पूर्ण विवरण मोबाइल/आधार नम्बर एवं साक्ष्य सहित पते का विवरण भी अवश्य अंकित किया जाये, जिससे कि कोविड धनात्मक मिलने पर उनको यथाशीघ्र आवश्यकता अनुसार फैसिलिटी एलोकेट या होम आइसोलेट किया जा सके और अन्य लोगों का कोविड संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने लक्षणयुक्त कोविड के केसो, गम्भीर बीमारी वाले कोविड मरीजो तथा अधिक उम्र के मरीजो को आवश्यक रुप से कोविड अस्पतालों में उनके स्वास्थ्य एवं बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में सीडीओ महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारीगण, प्रचार्य मेडिकल कालेज डॉ. आरबी कमल, उप प्राचार्य मेडिकल कालेज श्रीमती रिचा गिरी, एडी हेल्थ डॉ. आरपी यादव, सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा सहित कोविड से संबंधित नोडल चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

 


- मंडलायुक्त बोले होम आइसोलेशन मरीज पर जरूर ध्यान दें।

कानपुर मंडल का चार्ज संभालने के बाद नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर गहरी चिंता जताई है। सबसे पहले उन्होंने कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करके अफसरों को निर्देशित किया है सर्विलांस और कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाकर ही कोरोना को कंट्रोल किया जा सकता है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर खास ध्यान देने को कहा गया। अगर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज का फोन लगातार बंद आता है तो आरआरटी टीम उसके घर जाकर संपर्क करेगी और उसका विवरण तैयार करेगी। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने सीएमओ से ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने के लिए कहा और कोविड अस्पतालों में शासन द्वारा निर्धारित दरों पर इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे ठीक से कराने के भी निर्देश दिए। कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारियों से कोविड मरीजों को सूचना देने के तरीके को भी समझा और संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया भी जानी। बैठक में डीएम आलोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।







Comments